Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जालाैन के कोंच तहसील क्षेत्र के रवा गांव में बीते दिन तेंदुआ खेतों में नजर आने से डर का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों में दहशत के साथ रह रहे हैं और खेतों में जाने से भी बच रहे हैं। प्रशासन द्वारा ड्रोन से निगरानी के बावजूद तेंदुए की पकड़ में नही आ पा रहा है। शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियाें ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रवा गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।दाेनाें अफसराें ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। वन विभाग द्वारा तेंदुए की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। डीएम और एसपी ने गांव में तैनात वनकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा