Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सुलतानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जिला सुलतानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुल्तानपुर-जफरापुर रेल खंड पर वाराणसी की ओर जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस जैसे ही सरैया गांव के निकट पहुंची, उसी दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक उसकी चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, लंभुआ कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।
प्रभारी निरीक्षक लंभुआ संदीप राय ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की की पहचान नहीं हाे सकी है। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसने काले रंग की जैकेट और पैंट पहन रखी थी। रंग गेहुंआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार वह विक्षिप्त था, ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। फिलहाल शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त