हिसार : चीफ जस्टिस बनने के बाद जन्मभूमि पर पहली बार कदम रखेंगे सूर्यकांत
गांव में त्योहार जैसा माहौल, अलग अंदाज में होगा स्वागत हिसार, 09 जनवरी (हि.स.)। चीफ जस्टिस बनने के बाद सूर्यकांत शनिवार को पहली बार गांव पेटवाड़ में अपनी जन्मभूमि पर कदम रखेंगे। पूरे गांव में त्यौहार जैसा माहौल है। गांव की महिलाए
पेटवाड़ गांव में मुख्य मंच के पास तैयारियों का जायजा लेते हुए ग्रामीण।


गांव में त्योहार जैसा माहौल, अलग अंदाज में होगा स्वागत

हिसार, 09 जनवरी (हि.स.)। चीफ जस्टिस बनने के बाद सूर्यकांत शनिवार को पहली

बार गांव पेटवाड़ में अपनी जन्मभूमि पर कदम रखेंगे। पूरे गांव में त्यौहार जैसा माहौल

है। गांव की महिलाएं हरियाणवी वेशभूषा में उनके स्वागत में गीत गाती हुई ढोल नगाड़ों

के साथ पहुंचेंगी।

चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने इस पद पर पहुंचकर पूरे देश में गांव पेटवाड़ का नाम

रोशन किया है। ग्रामीण भी उनके स्वागत के लिए त्योहार जैसी तैयारी करने में जुटे हुए

हैं। गांव का हर व्यक्ति पूरे तन मन के साथ गांव में तैयारी कर रहे। पूरे गांव की तस्वीर

बदली जा रही हैं। हर गली को चमकाया जा रहा हैं ताकि बाहर से आने वाले मेहमानों को गांव

पसंद आना चाहिए। गांव के स्कूली छात्र भी अलग अंदाज से स्वागत करेंगे। सभी के हाथों

में तिरंगा और फूल होंगे। जैसे चीफ जस्टिस गांव के स्कूल में से गुजरेंगे तो सभी छात्र

उनसे प्रेरणा लेते हुए फूलों की वर्षा करेंगे।

मंच के सामने एक रंगोली तैयार की जाएगी। उसको गांव की महिला एवं बाल विकास

विभाग में तैनात सुपरवाइजर सुनीता दुहन अपनी टीम के साथ तैयार करेगी। रंगोली के माध्यम

से ऐसा संदेश जाए जो सभी के लिए प्रेरणा बने। इसकी तैयारी की जा रही हैं। ग्रामीण घनश्याम

शर्मा, सुरेंद्र उर्फ गोगल नंबरदार, पूर्व सरपंच वजीर सिंह व राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार काे बताया

कि महिलाएं अलग ही अंदाज से उनका स्वागत करेंगी। उनके आने से आज पूरा गांव एकजुट हो

गया। पहली बार इतना बड़ा आयोजन 36 बिरादरी के लोग मिलजुल कर कर रहे हैं। वास्तव में

ही हमारे गांव में दिवाली त्यौहार जैसा माहौल बना हुआ है। गांव की तरफ से चीफ जस्टिस

सर्यकांत का रामलीला जैसा स्वागत करने के लिए ग्रामीण बेताब हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर