Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दीव, 09 जनवरी (हि.स.)। खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी) 2026 में उत्तर प्रदेश के अनुराग सिंह और कर्नाटक की अश्मिता चंद्रा ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग की 10 किलोमीटर ओपन वाटर रेस में स्वर्ण पदक जीता। दोनों खिलाड़ी पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स और यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीत चुके हैं। अनुराग ने 2:22:02 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण अपने नाम किया, जबकि अश्मिता ने 2:46:34 सेकंड में रेस पूरी की।
पूल से ओपन वाटर में बदलाव कितना चुनौतीपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूल में अधिकतम 1500 मीटर की रेस होती है, जबकि ओलंपिक में ओपन वाटर स्विमिंग में केवल 5 और 10 किलोमीटर की दूरी मान्य है। चार ओपन वाटर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी अश्मिता ने बताया कि समुद्र में लहरें, धाराएं और कोर्स की कठिनाइयां रेस को और चुनौतीपूर्ण बना देती हैं।
खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 के प्रतियोगिता प्रबंधक राहुल चिपलुंकर ने बताया कि आयोजकों को ज्वार-भाटा तालिका का महीनों पहले अध्ययन करना पड़ता है ताकि रेस को सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से आयोजित किया जा सके। चिपलुंकर ने बताया कि खेलो इंडिया बीच गेम्स में सी स्विमिंग को शामिल किए जाने से खिलाड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पहले दीव बीच गेम्स में जहां करीब 40 प्रतिभागी थे, वहीं अब केआईबीजी 2026 में 70 तैराक हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की लंबी समुद्री तटरेखा ओपन वाटर स्विमिंग के लिए बेहद अनुकूल है और यदि प्रशिक्षण व अनुमति से जुड़ी चुनौतियों का समाधान किया जाए, तो भारत इस खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ताकत बन सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे