ठंड से निजात के लिए जोगबनी नगर परिषद की अलाव की नई व्यवस्था
अररिया 09 जनवरी(हि.स.)।पूरे बिहार सहित अररिया जिला में कड़ाके की ठंड पड़ रही है । ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है और लोग ठंड से निजात के लिए गर्म कपड़ों या फिर अलाव की व्यवस्था कर शरीर के तापमान को बनाए रखने की कवायद में जुटे हैं।जिला प्
अररिया फोटो:हीटर से शरीर को गर्म करते राहगीर


अररिया 09 जनवरी(हि.स.)।पूरे बिहार सहित अररिया जिला में कड़ाके की ठंड पड़ रही है । ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है और लोग ठंड से निजात के लिए गर्म कपड़ों या फिर अलाव की व्यवस्था कर शरीर के तापमान को बनाए रखने की कवायद में जुटे हैं।जिला प्रशासन के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ सीओ के माध्यम से ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगवाया जा रहा है।

दूसरी ओर जोगबनी नगर परिषद की ओर से इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाले हीटर विभिन्न चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं।विशेष प्रकार के लंबे हीटर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और जानकार बताते हैं कि एक ओर जहां यह हीटर ज्यादा ताप दे रहा है,वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचा रहा है।जोगबनी नगर परिषद अध्यक्ष रानी देवी और कार्यपालक पदाधिकारी की अलाव को लेकर किए गए विशेष हीटर की पूरी जिले में जमकर सराहना की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर