Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चित्तौड़गढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विद्यालयी खेल जगत में नया अध्याय जोड़ दिया। राजस्थान ने पहली बार राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। राजस्थान ने छात्र और छात्रा वर्ग दोनों में स्वर्ण अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबलों के दौरान खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और मुकाबला अंत तक रोमांच से भरा रहा।
छात्र वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने गुजरात को एकतरफा मुकाबले में 28–16 से पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं छात्रा वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने कड़े और संघर्षपूर्ण मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को 18–15 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबलों के अवसर पर चितौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लियाक खान, राजबहादुर भंसाली, आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा तथा ऋतुराज सिंह की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। राजस्थान की इस ऐतिहासिक सफलता ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में छात्र वर्ग में दिल्ली ने हरियाणा को हरा कर कांस्य पदक हासिल किया, जबकि छात्रा वर्ग में मणिपुर ने हरियाणा को पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजन सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता राजस्थान के लिए उपलब्धियों, आत्मविश्वास और गौरव का प्रतीक बनकर उभरी है।
जीत का जश्न, भावनाओं का सैलाब
राजस्थान की ऐतिहासिक जीत के साथ ही खेल मैदान जश्न में डूब गया। स्वर्ण पदक सुनिश्चित होते ही खिलाड़ी डीजे की धुन पर थिरक उठे और जीत की खुशी खुल कर मनाई। इस अविस्मरणीय पल में कई खिलाड़ियों की आंखों में खुशी और संघर्ष के आंसू झलकते नजर आए। लंबे समय की मेहनत और सपनों की सफलता ने माहौल को भावुक बना दिया। खिलाड़ियों ने अपने कोच को कंधों पर उठा कर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया और तालियों व नारों के बीच इस ऐतिहासिक उपलब्धि को यादगार बना दिया। इधर, प्रतियोगिता का समापन शनिवार को सुबह 11.30 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। समापन समारोह के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल