बीजापुर : डीएवी स्कूल में अध्ययनरत छात्र की हॉस्टल की छत से गिरकर हुई मौत
बीजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ स्थित डीएवी स्कूल में अध्ययनरत एक छात्र कोमल कडियम की हॉस्टल की छत से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना बीती रात लगभग 10:30 बजे घटित हुई। कोमल डीएवी स्कूल के हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। हॉस्
मृतक छात्र कोमल कडियम


बीजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ स्थित डीएवी स्कूल में अध्ययनरत एक छात्र कोमल कडियम की हॉस्टल की छत से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना बीती रात लगभग 10:30 बजे घटित हुई। कोमल डीएवी स्कूल के हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था।

हॉस्टल अधीक्षक जगदीश झाड़ी ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे छात्र के हॉस्टल की छत से गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तत्काल छात्र को इलाज के लिए भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने छात्र की हालत गंभीर बताई और उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर करने की सलाह दी।डॉक्टर की सलाह पर हॉस्टल अधीक्षक ने तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर छात्र को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भेजा। दंतेवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान आज शुक्रवार सुबह लगभग 4:30 बजे छात्र कोमल कडियम ने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही छात्र के परिजनों को अवगत कराया गया। इसके बाद आज शव को दंतेवाड़ा से उसके गृह ग्राम नेलसनार लाया गया, जहां परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस दुखद घटना से स्कूल परिसर और आस-पास के क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। छात्र की मौत ने सभी को झकझोर दिया है, और इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे