Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

छपरा, 09 जनवरी (हि.स.)। छपरा पुलिस केंद्र में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने रैतिक परेड का विधिवत निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने न केवल परेड की सलामी ली बल्कि बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का भौतिक जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को सेवा और समर्पण की शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण ने परेड का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने जवानों के वर्दी की साफ-सफाई, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस और परेड कौशल की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फील्ड ड्यूटी के दौरान भी अनुशासन और टर्नआउट में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। एसपी ग्रामीण ने बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने जवानों द्वारा किए गए पी टी और परेड प्रदर्शन का अवलोकन करते हुए उनकी सराहना की। निरीक्षण के दौरान जहां भी छोटी-मोटी कमियां पाई गईं एसपी ने उन्हें सुधारने के लिए आवश्यक टिप्स दिए और जवानों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास तभी मजबूत होगा जब पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद और कौशलयुक्त होगा। इस अवसर पर पुलिस केंद्र के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार