Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


खड़गपुर, 09 जनवरी (हि. स.)। रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और लंबी प्रतीक्षा सूची की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हावड़ा–पुरुलिया और हावड़ा–रांची रूट की प्रमुख ट्रेनों में स्थायी रूप से एसी चेयर कार कोच जोड़े जाएंगे। वहीं, मकर संक्रांति सहित विभिन्न त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाने का भी फैसला किया गया है।
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने निम्नलिखित ट्रेनों में एक-एक एसी चेयर कार कोच स्थायी रूप से जोड़ने की घोषणा की है -
हावड़ा–पुरुलिया–हावड़ा एक्सप्रेस (12827/28) हावड़ा से 12 जनवरी तथा पुरुलिया से 13 जनवरी 2026 से अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच प्रभावी होगा।
हावड़ा–रांची–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (18627/28), रांची से 12 जनवरी और हावड़ा से 13 जनवरी 2026 से एक नया एसी चेयर कार कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा।
हावड़ा–रांची–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (22891/92), इस ट्रेन में 14 जनवरी 2026 से अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने अल्पकालिक अवधि के लिए निम्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है —
हावड़ा–पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12837), 10 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस (12883/84), सांतरागाछी–पुरुलिया तथा पुरुलिया–हावड़ा मार्ग पर 11 और 12 जनवरी 2026 को एक अतिरिक्त सेकेंड क्लास चेयर कार कोच लगाया जाएगा।
सांतरागाछी–यशवंतपुर स्पेशल (02863), 15 जनवरी 2026 को इस विशेष ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी थ्री-टियर कोच उपलब्ध रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता