Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ग्रामीण सब-डिवीजन के कर्मचारी उपमंडल अधिकारी के रवैये से नाराज हैं। शुक्रवार को यूनियन प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाने के बावजूद एसडीओ के बैठक में न पहुंचने से कर्मचारियों में रोष फैल गया और उन्होंने एसडीओ कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। एसडीओ के रवैये से खफा बिजली कर्मचारियों ने सोमवार से धरना-प्रदर्शन करने की भी घोषणा कर दी है। बिजली कर्मचारी यूनियन के नेता सूरजमल ने बताया कि यूनियन प्रतिनिधि निर्धारित समय पर बातचीत के लिए एसडीओ कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने दोपहर 12 बजे तक उपमंडल अधिकारी का इंतजार किया, लेकिन एसडीओ बैठक के लिए उपस्थित नहीं हुए। यूनियन नेता सूरजमल ने एसडीओ की कार्यशैली को गैर-जिम्मेदाराना और कर्मचारियों का अपमान करने वाला बताया और कहा कि बार-बार बुलाकर बैठक न करना और कर्मचारियों को इंतजार करवाना प्रशासनिक असंवेदनशीलता को दर्शाता है। ऐसे में अब यूनियन ने निर्णय लिया है कि सोमवार को ग्रामीण सब-डिवीजन कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान विभागीय कार्य प्रभावित होते हैं या राजस्व की कोई हानि होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उपमंडल अधिकारी (ग्रामीण) और संबंधित विभागीय अधिकारियों की होगी। नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन कर्मचारियों के सम्मान, अधिकार और इंसानियत की रक्षा के लिए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा