ग्रामीण एसपी ने किया सरकारी वाहनों का औचक निरीक्षण
सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पुलिस लाइन स्थित सरकारी वाहनों के बेड़े का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान वाहनों की फिटनेस से लेकर उनके दस्तावेजों तक की बारीकी से जांच की गई। नि
निरीक्षण


निरीक्षण


सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पुलिस लाइन स्थित सरकारी वाहनों के बेड़े का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान वाहनों की फिटनेस से लेकर उनके दस्तावेजों तक की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने पुलिस लाइन में मौजूद सभी छोटे-बड़े सरकारी वाहनों की भौतिक स्थिति को देखा।

उन्होंने वाहनों के रख-रखाव, परिचालन क्षमता और लॉग बुक जैसे आवश्यक अभिलेखों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आपातकालीन स्थितियों और विधि-व्यवस्था संधारण के दौरान पुलिस वाहनों में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी न आए।

मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहनों का नियमित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए, किसी भी तकनीकी खराबी की स्थिति में समय पर मरम्मत कराई जाए, सभी वाहन सदैव कार्यशील अवस्था में रहें ताकि ड्यूटी के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान लाइन डीएसपी, डीएसपी ट्रैफिक एवं एमटी सार्जेंट्स मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को वाहनों की वर्तमान स्थिति और भविष्य की जरूरतों से अवगत कराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार