Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जोर-शोर से मनाया जा रहा है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने शहर के व्यस्तम थाना चौक पर विशेष 'रोको-टोको' अभियान चलाया। अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने दंडात्मक कार्रवाई के बजाय गांधीगिरी का रास्ता चुना। थाना चौक से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें रोककर सुरक्षा के महत्व को समझाया गया और गुलाब का फूल भेंट किया गया।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी कमरे आलम ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है। उन्होंने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए अनिवार्य हैं, जनवरी माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिले के हर कोने में जागरूकता फैलाई जा रही है। अभियान का लक्ष्य दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाना है।
परिवहन विभाग की पूरी टीम इस अभियान में सक्रिय दिखी। 31 जनवरी तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक जैसे कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि यातायात नियमों के प्रति समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार