राष्ट्रीय कपड़ा मंत्रियों के सम्मेलन में राजस्थान की टेक्सटाइल पॉलिसी बनी आदर्श, केंद्रीय मंत्री ने की सराहना
जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय कपड़ा मंत्रियों के सम्मेलन में राजस्थान सरकार की राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी–2025 की सराहना करते हुए इसे देश के लिए आदर्श बताया। उन्होंने स
राष्ट्रीय कपड़ा मंत्रियों का सम्मेलन


जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय कपड़ा मंत्रियों के सम्मेलन में राजस्थान सरकार की राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी–2025 की सराहना करते हुए इसे देश के लिए आदर्श बताया। उन्होंने सभी राज्यों को अपने-अपने टेक्सटाइल उद्योग के विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह स्पष्ट और प्रभावी रोडमैप तैयार करने की सलाह दी।

सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री को राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी–2025 की प्रति भेंट की गई, जिसे उन्होंने गंभीरता से पढ़ते हुए इसमें गहरी रुचि दिखाई और संबंधित अधिकारियों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने नीति को निवेश आकर्षित करने और उद्योग को नई दिशा देने वाली बताया।

दो दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कपड़ा मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी वस्त्र क्षेत्र के भविष्य के रोडमैप पर मंथन कर रहे हैं। राजस्थान सरकार का प्रतिनिधिमंडल उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई के नेतृत्व में सम्मेलन में शामिल हुआ, जिसमें वरिष्ठ अतिरिक्त आयुक्त एस.एस. शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन के दौरान केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने राजस्थान सहित 15 राज्यों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। ये एमओयू ‘वस्त्र केंद्रित अनुसंधान, मूल्यांकन, निगरानी, योजना और स्टार्ट-अप (टेक्स-आरएएमपीएस)’ योजना के अंतर्गत किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य वस्त्र क्षेत्र से जुड़े आंकड़ों की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और समयबद्धता को मजबूत करना है।

टेक्स-आरएएमपीएस योजना के तहत क्लस्टर और जिला स्तर पर हथकरघा, हस्तशिल्प, परिधान, तकनीकी वस्त्र सहित प्रमुख क्षेत्रों के लिए एकीकृत योजना को बढ़ावा दिया जाएगा।

इसके अंतर्गत वस्त्र मंत्रालय प्रत्येक राज्य को प्रतिवर्ष 12 लाख रुपये का अनुदान देगा, वहीं प्रत्येक जिले के लिए 1 लाख रुपये अतिरिक्त राशि जिला कार्य योजनाओं के आधार पर प्रदान की जाएगी।

उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की नीतियों की सराहना होना राज्य के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में लागू की गई राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी–2025 सहित नई औद्योगिक नीतियां आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम देंगी।

केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित यह सम्मेलन “भारत के वस्त्र: विकास, विरासत और नवाचार की बुनाई” विषय पर आधारित है। इसका उद्देश्य सहकारी संघवाद को मजबूत करना और भारत को वस्त्र, परिधान एवं तकनीकी वस्त्रों के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कपड़ा राज्य मंत्री पवित्र मार्गेरिटा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित