Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर मंडल के चूरू-सादुलपुर रेलखण्ड पर चूरू-आसलू-दूधवाखारा स्टेशनों के मध्य चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य के कारण दो जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि एक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त कारणों से ट्रेन संख्या 14891 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस 20 से 24 जनवरी तक (5 ट्रिप) तथा ट्रेन संख्या 14892 हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस 21 से 25 जनवरी तक (5 ट्रिप) रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14823 जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस 18 से 24 जनवरी तक( 7 ट्रिप) और ट्रेन संख्या 14824 रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस 19 से 25 जनवरी तक (7 ट्रिप) रद्द रहेगी।
उल्लेखनीय है कि दोहरीकरण कार्य के चलते जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस 19 जनवरी तक चूरू तक ही चलाई जा रही है जबकि हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस 20 जनवरी तक चूरू से जोधपुर के मध्य संचालित की जा रही है। इसी तरह जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस 17 जनवरी तक लोहारू तक ही संचालित की जा रही है।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी सालासर सुपरफास्ट
इस दौरान ट्रेन संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट 21 से 24 जनवरी तक (4 ट्रिप) परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-डेगाना वाया चलेगी तथा परिवर्तित मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा व कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 24 जनवरी को (1 ट्रिप) डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के बदले मार्ग से संचालित होगी और मार्ग के कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर रुकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश