Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क दुघर्टना में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक भवानीपुर निवासी 41 वर्षीय प्रमोद तांती के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि प्रमोद तांती रोज की तरह काम समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रमोद तांती सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल मजदूर को उनके परिजन तत्काल इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक प्रमोद तांती अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके निधन से परिवार पूरी तरह टूट गया है। प्रमोद तांती के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। अस्पताल परिसर में परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं परिजन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंगारी मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना लगातार बना रहता है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। आए दिन हो रहे सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार मोटरसाइकिल सवार की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर