Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह-वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पिछले 36 घंटों में पुलिस ने अवैध शराब के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी कर 32 अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई। इस सघन छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण के अड्डों को निशाना बनाया गया। मौके पर ही 41,700 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने न सिर्फ भट्ठियों को नष्ट किया, बल्कि भारी मात्रा में तैयार शराब भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल जब्त शराब 652.22 लीटर, जिसमें देसी शराब 188 लीटर और विदेशी शराब 464.22 लीटर शामिल था, शराब कारोबार में संलिप्त 06 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें। यदि किसी को शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर- 9031036406 या स्थानीय थाने को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार