कोरबा : न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में अंतर-विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता ‘स्पंदन’ का भव्य आयोजन
कोरबा, 9 जनवरी (हि. स.)। न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा के भव्य सभागार में आज शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को अंतर-विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता का रंगारंग एवं अत्यंत सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम “स्पंदन” रखी गई थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थ
न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में अंतर-विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता ‘स्पंदन’ का भव्य आयोजन


न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में अंतर-विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता ‘स्पंदन’ का भव्य आयोजन


कोरबा, 9 जनवरी (हि. स.)। न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा के भव्य सभागार में आज शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को अंतर-विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता का रंगारंग एवं अत्यंत सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम “स्पंदन” रखी गई थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की भावनाओं, संस्कृति, ऊर्जा एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन किशोर कुमार साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नृत्य जैसी सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से सराहना की।

विद्यालय के निदेशक दिलीप कुमार साहू ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक विकास को भी समान महत्व देता है।

विद्यालय के प्राचार्य डी.एस. राव ने सभी सहभागी विद्यालयों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

उप-प्राचार्या कीर्ति हर्रिट, हेड मास्टर जगजीत सिंह भट्टी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यालय स्टाफ ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की।

प्रतियोगिता में कुल 9 प्रतिष्ठित विद्यालयों — आर्यन पब्लिक स्कूल, त्रिलोकी पब्लिक स्कूल, लायन पब्लिक स्कूल, सर्वमंगला पब्लिक स्कूल, सेंट विनसेंट पब्लिक स्कूल, निर्मला सीबीएसई स्कूल, कैरियर पब्लिक स्कूल, सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस बाल्को — ने भाग लिया। सभी विद्यालयों ने शास्त्रीय, लोक, फ्यूजन एवं समकालीन नृत्य शैलियों में आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रत्येक प्रस्तुति में “स्पंदन” थीम को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा।

निर्णायक मंडल द्वारा गहन मूल्यांकन के पश्चात परिणाम घोषित किए गए—

प्रथम पुरस्कार: सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल, कोरबा

द्वितीय पुरस्कार: सेंट विंसेंट पैलोटी स्कूल, कोरबा

तृतीय पुरस्कार: डीपीएस बाल्को

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता एवं सभी प्रतिभागी विद्यालयों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं रचनात्मक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी