Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 09 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मनरेगा बचाओ संग्राम के पानीपत जिला प्रभारी सुरेश गुप्ता ने कहा है कि भाजपा सरकार गरीबों के हक छीनने का काम कर रही है। पूंजीपति मित्रों से हाथ मिलाकर मोदी सरकार ने मनरेगा को खत्म करने का प्रयास किया है। जो नया बिल लाया गया है उससे मजदूर वर्ग बड़े घरानों का गुलाम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण भारत में रोजगार का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो विशेष रूप से किसानों और श्रमिकों को अस्थिरता से बचाता है।
सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दावा करती है, लेकिन मनरेगा खत्म होने से महिलाओं का रोजगार बिल्कुल खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गरीब और कमजोर वर्गों के अधिकार सुरक्षित रहें। सुरेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 10 जनवरी से देशभर में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान शुरू करने जा रही है।
सभी प्रभारियों और शहरी व ग्रामीण जिला प्रधानों के नेतृत्व में 45 दिन तक यह आंदोलन चलेगा। बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन और रैलियां भी की जाएंगी। गुप्ता ने दावा किया कि भाजपा सरकार का यह कदम गरीबों की समस्याओं को और बढ़ाने वाला है, और इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। कांग्रेस यह भी मांग करती है कि मनरेगा मजदूरी 400 रुपए की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा