Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

’’मिशन वरूण’’ को मिल रही आशातीत सफलता, जलकर जमा करने आगे आ रहे लोग, जल संरक्षण हेतु हो रहे प्रेरित
कोरबा 09 जनवरी (हि.स.)। बर्षो से बकाया जलकर की वसूली एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा संचालित किए जा रहे ’’ मिशन वरूण ’’ को आशातीत सफलता मिल रही है, एक ओर जहाॅं लोग बर्षो से बकाया जलकर की राशि निगम में जमा करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जल संरक्षण एवं पानी के व्यर्थ बरबादी के प्रति जागरूक होकर जल के अपव्यय को रोक रहे हैं। मिशन वरुण संचालित कर निगम ने अब तक 35 लाख रूपये बकाया जलकर की राशि निगम कोष में जमा कराई है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत सभी वार्ड व बस्तियों, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति जलप्रदाय की विशाल संरचनात्मक ढांचे के माध्यम से प्रतिदिन दो बार की जा रही है तथा इस हेतु नियमानुसार जलकर की राशि आरोपित की गई है किन्तु बर्षो से जलकर की वसूली नहीं हो पा रही थी, जिसके मद्देनजर निगम द्वारा महापौर संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में एक अभिनव कदम उठाते हुए ’’ मिशन वरूण ’’ की शुरूआत विगत 14 नवम्बर 2025 को की गई, ’’ मिशन वरूण ’’ का प्रमुख उद्देश्य एक ओर जहाॅं बर्षो सेे बकाया जलकर की राशि निगम कोष में जमा कराने का है, वहीं दूसरी ओर जल संरक्षण व पानी की व्यर्थ बरबादी के प्रति लोगों के बीच जनजागरूकता लाकर जल के अपव्यय को रोकना भी है। निगम द्वारा संचालित किए जा रहे ’’ मिशन वरूण ’’ को आशातीत सफलता मिल रही है, जलकर के बकायादार व आमनागरिक जलकर की राशि को जमा कराने हेतु आगे आ रहे हैं, ’’ मिशन वरूण ’’ की टीम को अपना सहयोग दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी हो रहे है, पानी के अपव्यय को रोक रहे हैं। निगम के सहायक अभियंता जलप्रदाय राहुल मिश्रा ने बताया कि निगम द्वारा मिशन वरुण संचालित कर अब तक 35 लाख रूपये की बकाया जलकर राशि निगम कोष में जमा कराई जा चुकी है।
घर-घर पहुंच रही टीमें, लोगों को कर रही प्रेरित व प्रोत्साहित
’’ मिशन वरूण ’’ टीम के सदस्य वार्ड एवं बस्तियों में पहुंचकर घर-घर दस्तक दे रहे हैं तथा आम लोगों को जल का संरक्षण करने, पानी का अपव्यय रोकने व निगम को देय जलकर का समय पर भुगतान करने आदि के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके साथ ही टीम के सदस्य घरों में पहुंचकर वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था है या नहीं, इसका भी सर्वे कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर घर के नलों में लगी हुई टोटियों, नल की स्थिति, पानी की पाईप लाईन आदि का परीक्षण करते हुए यह भी सुनिश्चित करा रहे हंै कि कहीं पर जल की अनावश्यक बरबादी तो नहीं हो रही, जहाॅं कहीं भी अव्यवस्था दिखती है, उसे व्यवस्थित करने का कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है।
अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत होंगे टीम के सदस्य
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने ’’ मिशन वरूण ’’ की सफलता के लिए मिशन में कार्यरत टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा है कि मिशन की उन ऐसी टीमों को जो अच्छा कार्य करेंगी, बेस्ट परफार्मेन्स देंगी तथा औसत एवं कुल जलकर की वसूली को लक्ष्य को प्राप्त करते हुए जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी, उन्हें निगम द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी