कल से आम जनता के लिए खुलेगा लोकभवन उद्यान
भुवनेश्वर, 09 जनवरी (हि.स.)। भुवनेश्वर स्थित लोकभवन उद्यान 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आम जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा। उद्यान में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होगा, हालांकि आम लोगों को केवल मोबाइल ऐप पंजीकरण के माध्यम से ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
कल से आम जनता के लिए खुलेगा लोकभवन उद्यान


भुवनेश्वर, 09 जनवरी (हि.स.)। भुवनेश्वर स्थित लोकभवन उद्यान 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आम जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा। उद्यान में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होगा, हालांकि आम लोगों को केवल मोबाइल ऐप पंजीकरण के माध्यम से ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

लोकभवन उद्यान के दर्शन के लिए इच्छुक नागरिकों को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से “उद्यान परिदर्शन, लोकभवन, ओडिशा” मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप लोकभवन, ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

निर्धारित तिथियों के दौरान आम जनता के लिए उद्यान दर्शन का समय अपराह्न 2:30 बजे से सायं 6:15 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके अलावा स्कूली छात्रों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। स्कूल प्रबंधन को छात्रों के उद्यान भ्रमण के लिए लोकभवन के एडीसी/आरआई को आवेदन पत्र भेजना होगा। स्कूली बच्चों के लिए दर्शन का समय प्रातः 8:30 बजे से 10:00 बजे तक तय किया गया है।

प्रशासन ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विद्यालय प्रबंधन लोकभवन की आधिकारिक वेबसाइट https://lokbhavan.odisha.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। स्कूली छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म और पहचान पत्र के साथ शिक्षकों अथवा स्कूल कर्मचारियों की निगरानी में उद्यान भ्रमण के लिए आना अनिवार्य होगा।

सभी दर्शकों के लिए प्रवेश की व्यवस्था न्यू अभिषेक हॉल के पास स्थित गेट नंबर-3 से की गई है, जबकि निकास सिक्योरिटी बैरक के समीप बने गेट से होगा।

गौरतलब है कि लोकभवन उद्यान का वार्षिक आमजन दर्शन कार्यक्रम हर वर्ष लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। बड़ी संख्या में नागरिक और छात्र यहां की हरियाली, प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण का आनंद लेते हैं। हाल ही में 7 जनवरी को उद्घाटित “अटल वन” ने लोकभवन परिसर की सुंदरता को और बढ़ा दिया है।

अटल वन में प्रदर्शित युद्ध टैंक टी-55, युद्धक विमान राफेल की प्रतिकृति, जलाशय और झरने दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण बने हुए हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग लोकभवन उद्यान के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो