Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 09 जनवरी (हि.स.)। पर्यटन नगरी धर्मशाला में शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के समीप बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतक की पहचान आदर्श बैंस पुत्र अशोक कुमार, निवासी गांव जटेहड़, सकोह धर्मशाला के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में घायल अर्चित राणा ने बताया कि वह अपने साथियों आदित्य चौधरी, आदर्श बैंस और अथर्व गुलेरिया के साथ कार में सवार होकर धर्मशाला बाजार से सकोह की तरफ जा रहे थे। रात करीब 11:40 बजे जब वे शिक्षा बोर्ड कार्यालय के पास पंहुचे तो चालक आदित्य चौधरी ने तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने आदर्श बैंस को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों—अर्चित राणा, आदित्य चौधरी और अथर्व गुलेरिया का उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिसे बाद में डिक्की की तलाशी लेने पर बरामद किया गया।
एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता अर्चित राणा के बयान के आधार पर आरोपी चालक आदित्य चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज रफ्तारी), 125 (लापरवाही से चोट पंहुचाना) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया