देहरा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत का समग्र विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : कमलेश ठाकुर
धर्मशाला, 09 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों का समग्र, संतुलित एवं सतत विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। यह उद्गार विधायक कमलेश ठाकुर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बड़ा में आयोजित जनसंवाद कार्य
देहरा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत का समग्र विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : कमलेश ठाकुर


धर्मशाला, 09 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों का समग्र, संतुलित एवं सतत विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। यह उद्गार विधायक कमलेश ठाकुर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बड़ा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि विकास केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि योजनाओं का लाभ पंचायत एवं बूथ स्तर पर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे। इसी उद्देश्य के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में विकास योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि बड़ा पंचायत सहित देहरा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सड़कों के निर्माण एवं सुधार, पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण, सामुदायिक भवनों के निर्माण तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने तथा गरीब एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

कमलेश ठाकुर ने कहा कि सुनहेत से बड़ा-बस्सी सड़क का निर्माण कार्य लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से तीव्र गति से चल रहा है। साथ ही उन्होंने इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं नैहरन पुखर से बड़ा वाया बढ़हूं मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बड़ा में यूवी आधारित पेयजल ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य 50 लाख रुपये की लागत से प्रगति पर है, जिससे शीघ्र ही ग्रामीणों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त बड़ा पंचायत में शमशान घाट तक पहुंच मार्ग के लिए 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

विधायक ने कहा कि ढलियारा खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य 5 करोड़ रुपये की लागत से जारी है, जबकि ढही पुखर में पुल निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत बड़ा में महिला मंडल भवन के निर्माण हेतु 1 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा इस मार्ग पर शीघ्र बस सेवा आरंभ करने की बात भी कही।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया