Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 09 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ में पुराना बराही रोड रेलवे फाटक के नजदीक आभूषणों की एक दुकान से गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाश करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुरा ले गए। यहां एक साथ छह चोरों के झुंड ने धावा बोला। हरेक बदमाश ने अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे और हाथों में दस्ताने पहने हुए थे।
बहादुरगढ़ में बराही फाटक के निकट आभूषणों की दुकान डीसी ज्वेलर्स से चोरी की वारदात की दुकान के बाहर और अंदर की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। युवकों ने लोहे की नुकीली चीज से दुकान का ताला तोड़ा और थोड़े थोड़े समय के अंतर के बाद पर अंदर घुसे। दुकान मालिक का कहना है कि बदमाश लगभग तीन किलोग्राम चांदी और कुछ सोने की आभूषण चुरा ले गए। नुकसान की सही सही जानकारी पूर्ण मूल्यांकन के बाद ही हो सकेगी। बहादुरगढ़ लाइन पार थाना पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज सहित तमाम जरूरी सबूत इकट्ठे करके जांच आरंभ कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि चोर गैलरी से दुकान में दाखिल हुए। अंदर घुसने के बाद दो ने दुकान का ताला तोड़ना शुरू किया और उनके साथी आसपास के रास्तों पर नजर रखें रहे। बदमाशों ने किसी नुकीली चीज से ताला थोड़ा और दुकान के अंदर घुस गए। हरेक ने जैकेट पहनी थी, चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और हाथों में दस्ताने पहने हुए थे। दुकान के अंदर पहले एक बदमाश घुसा और सीधे काउंटर के पास गया। वह काउंटर की दराज में रखी नकद राशि निकालने लगा। बाकी के बदमाश सोने-चांदी के आभूषण चुराने लगे। बदमाशों ने सोने और चांदी का सारा सामान एक बैग में भर लिया।
दुकान से आभूषण चोरी करने के बाद बदमाशों ने आसपास के घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए। जिससे कोई बाहर न निकल सके। हालांकि, जब कुछ पड़ोसियों को बदमाशों की आवाज सुनी तो उन्होंने घरों की छत से बदमाशों के ऊपर ईंट रोड़े बरसाने शुरू कर दिए, जिससे बदमाश घबराकर मौके से फरार हो गए।
शुक्रवार प्रातः दुकानदार रितेश मौके पर पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा मिला। दुकान में सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने उसी समय फोन करके लाइन पार थाना पुलिस को जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई। शहर के आभूषण विक्रेता भी काफी संख्या में घटना स्थल पहुंचे और पुलिस से मामले में जरूरी कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के हालात का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दूसरे आवश्यक सुबूत भी इकट्ठे किए गए हैं। कहा जा रहा है कि आसपास के लोग अपने घरों छत से बदमाशों पर पत्थरबाजी न करते तो बदमाश दुकान में अधिक नुकसान पहुंचाते। थाना प्रभारी धर्मेंद्र का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज