Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 09 जनवरी (हि.स.)। जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो बाजार से गुरुवार देर रात एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेको गांव निवासी सुभाष राणा (35) के रूप में की गई है, जो पेशे से ट्रक चालक बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, सुभाष राणा अपने बहनोई सहित कुछ अन्य साथियों के साथ पिपचो बाजार में शराब का सेवन कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के दौरान सुभाष के साथियों ने उसकी पिटाई कर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार एवं तकनीकी शाखा के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य संकलन के साथ जांच शुरू की। ग्रामीणों के बयान के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घटना के समय सुभाष के साथ मौजूद अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।---------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर