Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने शुक्रवार को लोक भवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने राज्य में व्याप्त वित्तीय संकट के बीच छात्रों की बिगड़ती स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए विभिन्न मांगों को विस्तार से रखा। शिष्टमंडल की ओर से राज्यपाल को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए झारखंड सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम में क्षेत्रीय भाषा एवं सांस्कृतिक विषयों को शामिल करने की मांग की गई।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने प्रस्तुत तथ्यों और साक्ष्यों को गंभीरता से लेते हुए मामले में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि जेएसएससी की ओर से जारी कक्षपाल नियुक्ति प्रक्रिया में राज्य सरकार के संकल्प संख्या-440 का उल्लंघन करते हुए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट नहीं दिए जाने संबंधित बातों को कहा गया है।
उन्होंने राज्यपाल से कहा कि इससे हजारों योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया से वंचित हो रहे हैं। इसके साथ ही शिष्टमंडल ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के वर्तमान पाठ्यक्रम को लेकर भी आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि जेपीएससी का सिलेबस यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) से भी अधिक बृहद और जटिल है, जिससे राज्य के क्षेत्रीय छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar