Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवादा,09 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के बांधी पंचायत अंतर्गत बांधी गांव में शुक्रवार को नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विमल राजवंशी, सिरदला बीडीओ दीपेश कुमार, तकनीकी सहायक असलम खान, पंचायत सचिव रणधीर कुमार, उप सरपंच पूजा कुमारी एवं स्थानीय मुखिया मोबिना खातून ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के शुभारंभ से पंचायत स्तर पर सभी प्रशासनिक कार्यों को गति मिलेगी और आम जनता को सुविधा होगी। वर्ष 2021 में लगभग 1.31 करोड़ रुपये की लागत से मुखिया के नेतृत्व में इस बहुमंजिला भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, जो अब पूर्ण होकर पंचायतवासियों को समर्पित किया गया है।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन में मुखिया एवं सरपंच का कार्यालय एक ही छत के नीचे संचालित होगा। साथ ही पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक, ग्राम कचहरी सेवक एवं आरटीपीएस कार्यालय के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मियों के आवासन के लिए भी पृथक कमरों का निर्माण किया गया है।
मुखिया मोबिना खातून ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के शुरू होने से अब लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और समयबद्ध व पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध हो
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन