Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो का आगाज, हजारों की संख्या में देश-विदेश से पहुंचे समाजबंधु
जोधपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के नेतृत्व व पश्चिमी राजस्थान प्रांतीय माहेश्वरी सभा के आतिथ्य व जोधपुर माहेश्वरी सभा की मेजबानी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो आज से पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में शुरू हो गया। इस वैश्विक सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और पूर्व नरेश गजसिंह के आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि नेतृत्व के साथ माहेश्वरी समाज हर क्षेत्र में अग्रणी है। समाज की देश के विकास व समाज के हित में बहुत बड़ी भूमिका पहले भी रही है और आगे भी जारी रहेगी। समाज के हर शोषित, पिछड़े वर्ग की मदद के लिए माहेश्वरी समाज हर जगह खड़ा रहता है। भले ही देश में माहेश्वरी समाज की जनसंख्या कम है, लेकिन प्रतिष्ठा कई गुना अधिक है।
इससे पहले आयोजन स्थल पर पहुंचने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का मारवाड़ की परंपरानुसार ढोल-थाली के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत और अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा व जोधपुर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने बताया कि माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो की थीम वैदिक से वैश्विक भारत तक समाज की भूमिका विजन 2047 रखी गई है। महाधिवेशन में वैचारिक आदान-प्रदान, परंपरा व जीवन मूल्यों को जानने का अवसर मिलेगा वहीं अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश-विदेश में माहेश्वरी समाज को बुलंदिया प्रदान करने वाले प्रवासी उद्यमियों के अनुभवों के लाभ के साथ ही स्टार्टअप व स्थापित उद्यमियों को मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा। अधिवेशन में 27 देशों सहित भारत के विभिन्न प्रांतों में बसे माहेश्वरी समाजबंधु शिरकत कर रहे है। समाज में घटती जनसंख्या को देखते हुए इस महाकुंभ में तीन या उससे अधिक संतान वाली माताओं का अभिनंदन कर जनसंख्या वृद्धि का संदेश दिया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा, समाज में बहुओं को पढ़ाने और बेटी परणाओं अभियान के तहत देशभर की चयनित महिलाओं को 50 हजार रुपये की एफडी देकर प्रोत्साहित करने की भी योजना है।
आयोजन के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित 250 बीघा क्षेत्र में एक अस्थायी शहर बसाया गया है। यहां 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम पर 12 डोम बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल ग्लोबल एक्सपो भी लगाया गया है, जिसमें 750 स्टॉल्स हैं। एक्सपो में नेपाल, दुबई, यूएसए सहित कई देशों के एग्जीबीटर शामिल हुए हैं। आयोजन स्थल पर गीता बाल संस्कार डोम भी बनाया गया है, जहां श्रीमद्भगवद्गीता की ट्रेन के 8 कोच के माध्यम से बच्चों को सनातन संस्कारों से रूबरू करवाया जा रहा है। अगले दो दिनों में बिखरते परिवार, शादी की सही उम्र, रिन्यूएबल एनर्जी और बिजनेस स्केलिंग जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
मधुसूदन केला, आनंद राठी और अन्य उद्योग जगत की हस्तियां युवाओं को फाइनांशियल डिसिप्लिन और करियर पर मार्गदर्शन देंगे। दस जनवरी को शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इसका उद्देश्य शहर के प्राचीन स्थापत्य कला से सभी को रूबरू होना है। शोभायात्रा सुबह यूनिवर्सिटी के केंद्रीय कार्यालय के बाहर शइहीद स्मारक पर अमर शहीदों को सलामी व श्रद्धांजलि देकर पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आएगी।
माहेश्वरी महाकुम्भ में इस बार कई नवाचार किए जा रहे हैं। इन नवाचारों के तहत समाज 11 जनवरी को अलंकरण समारोह आयोजित होगा जिसमें माहेश्वरी समाज के कर्मयोगियों को ‘समाज रत्न’, ‘समाज भूषण’ व ‘समाज गौरव’ अलंकरण से सुशोभित किया जाएगा। समाज सेवा के क्षेत्र में बेहततीन और उत्कृष्ट कार्य व विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को ‘समाज रत्न’, उच्च कोटि की विशिष्ठ सामुदायिक सेवा के लिए ‘समाज भूषण’ तथा किसी भी फील्ड में उल्लेखनीय सेवा के लिए ‘समाज गौरव’ अलंकरण प्रदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश