Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। मशरक मशरक थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरों ने थाना परिसर के ठीक बगल में स्थित राम-जानकी शिव मंदिर को अपना निशाना बनाया। पांच जनवरी को हुई अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियों की चोरी के खिलाफ ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब दे गया है। शुक्रवार सुबह दस बजे से ग्रामीणों ने मसरक थाना के पास मंदिर के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
अज्ञात चोरों ने भगवान राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली थीं, चोरी गई मूर्तियों की जल्द से जल्द बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी, ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक मूर्तियां वापस नहीं मिल जातीं, उनका शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमित कुमार सिंह और स्थानीय निवासी राकेश महंत ने कहा कि थाना के इतने करीब होने के बावजूद ऐसी बड़ी घटना का होना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब थाना के बगल का मंदिर ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे किसी भी तरह से यातायात बाधित नहीं करेंगे और न ही आम जनजीवन को परेशान करेंगे। वे केवल मंदिर के सामने बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से 'राम नाम' का जाप कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे ताकि प्रशासन अपनी विफलताओं को देख सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच धरना दे रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर मूर्तियों को बरामद कर लिया जाएगा। इस धरने में अमित कुमार सिंह, राकेश महंत, राजेश सिंह, रोहित सिंह, बिट्टू सिंह, राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण और श्रद्धालु शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार