Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 09 जनवरी (हि.स.)। पानीपत सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने देसराज कॉलोनी में डीआरएम स्कूल के पास ऑफिस के बाहर फायरिंग व पर्ची फेंककर 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगने के आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यूपी के अमरोहा निवासी साहिल के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने शुक्रवार को बताया कि उनकी टीम ने फायरिंग करने की उक्त वारदात का पर्दाफास कर रोहतक के बसाना गांव निवासी आरोपी सोहन को सिवाह बस अडडे के पास अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी सोहन के पास से दो देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए थे।
पूछताछ में आरोपी ने कनाडा गए देसराज कॉलोनी निवासी दीपक के कहने पर अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा था। दीपक ने उसको 60 हजार रूपए देने का प्रलोभन दिया था। और वारदात में प्रयुक्त हथियार भी दीपक ने उपलब्ध कराए थे। दीपक के कहने पर वह यूपी के अमरोहा निवासी साहिल से 3 देसी पिस्तौल व 4 कारतूस लेकर आया था।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस टीम ने हथियार सप्लायर आरोपी साहिल को गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी साहिल ने हथियार सप्लाई करना स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसकी देसराज कॉलोनी निवासी दीपक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। कुछ महीने पहले दीपक ने उसको देसी पिस्तौल व कारतूस दिलाने की बात कहते हुए इसके लिए अच्छे पैसे देने का प्रलोभन दिया था। दिसंबर माह में दीपक ने सोहन को उसके पास हथियार लेने के लिए अमरोहा भेजा था। दीपक ने उसके खाते में 6 हजार रूपए डाल दिए और उसने सोहन को 3 देसी पिस्तौल व 4 जिंदा रौंद खरीदकर लाकर दिए थे। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी साहिल को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा