Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-15 जनवरी के बाद अधिकारियों के निरीक्षण मोबाइल ऐप आधारित होंगे
गुरुग्राम, 09 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं तकनीक आधारित बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित एक समीक्षा बैठक में डिजिटलीकरण, शिकायत निवारण प्रणाली, सफाई व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में अधिकारियों को जानकारी दी गई कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एक नई मोबाइल एप विकसित की गई है, जिसका उपयोग प्रथम चरण में निगम अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। यह एप शहर में किए जाने वाले निरीक्षणों के दौरान सामने आने वाली शिकायतों को मौके पर ही दर्ज करने, उनकी निरंतर निगरानी करने तथा समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने में सहायक होगी। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि 15 जनवरी के बाद नगर निगम अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले सभी निरीक्षण अनिवार्य रूप से एप आधारित होंगे। इससे न केवल शिकायतों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित होगी, बल्कि निगम के पास एक मजबूत और विश्वसनीय डेटाबेस भी तैयार होगा।
मोबाइल एप पर दर्ज दैनिक उपस्थिति रिपोर्ट के आधार पर वेतन अदायगी
समीक्षा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम गुरुग्राम में कार्यरत सहायक सफाई निरीक्षकों की वेतन अदायगी अब मोबाइल एप पर दर्ज की जाने वाली दैनिक उपस्थिति रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। यदि कोई सहायक सफाई निरीक्षक एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं करता है, तो उसकी वेतन अदायगी प्रभावित होगी। इस व्यवस्था से सफाई कार्यों में अनुशासन और जवाबदेही बढ़ेगी।
खाली जमीन की सफाई बनाए रखना संबंधित मालिक की जिम्मेदारी
सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन विभागों या व्यक्तियों की खाली जमीन शहर में पड़ी हुई हैं, वे अपनी जमीनों की चारदीवारी सुनिश्चित करें, ताकि वहां कूड़ा न डाला जा सके। जमीन की सफाई बनाए रखना संबंधित मालिक की जिम्मेदारी होगी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा ऐसी जगहों की पहचान कर संबंधित जमीन मालिकों को नोटिस जारी किए जाएंगे और उनके खर्च पर ही सफाई कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर