केंद्रीय जीएसटी विभाग ने आसनसोल में दो स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की
आसनसोल, 09 जनवरी (हि. स.)। औद्योगिक गतिविधियों के लिए पहचाने जाने वाले आसनसोल शहर में केंद्रीय जीएसटी विभाग ने शुक्रवार को एक साथ दो स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। सेनरेले और एथोड़ा क्षेत्र में स्थित सक्सेस सेलिंग एंड सर्वेयर प्राइवेट लिम
केंद्रीय जीएसटी विभाग


आसनसोल, 09 जनवरी (हि. स.)। औद्योगिक गतिविधियों के लिए पहचाने जाने वाले आसनसोल शहर में केंद्रीय जीएसटी विभाग ने शुक्रवार को एक साथ दो स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। सेनरेले और एथोड़ा क्षेत्र में स्थित सक्सेस सेलिंग एंड सर्वेयर प्राइवेट लिमिटेड तथा विजिलेंस सर्विसेज इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के कारखानों और गोदामों में जीएसटी अधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में गहन जांच अभियान चलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हलचल मच गई।

सूत्रों के अनुसार, सुबह-सुबह जब केंद्रीय बलों के साथ जीएसटी की टीम फैक्ट्रियों में पहुंची, तो वहां काम कर रहे मजदूरों में भय का माहौल बन गया। किसी को अंदाजा नहीं था कि अचानक इतनी बड़ी कार्रवाई होगी। कई श्रमिकों ने काम रोक दिया, वहीं कुछ लोग घबराहट में फैक्ट्री परिसर से बाहर निकलते देखे गए। सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए परिसर को घेर लिया, ताकि जांच के दौरान कोई अव्यवस्था न हो।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों कंपनियों पर यह पहली कार्रवाई नहीं है। कुछ महीने पहले भी जीएसटी विभाग ने इन्हीं प्रतिष्ठानों में जांच की थी। उस समय भी टैक्स और कारोबारी दस्तावेजों को लेकर सवाल उठे थे। अब दोबारा छापेमारी होने से यह संकेत मिल रहे हैं कि विभाग को अब भी कागजात, कर भुगतान, लेनदेन या कारोबारी प्रक्रियाओं में गंभीर अनियमितताओं का संदेह है।

हालांकि, जीएसटी विभाग की ओर से अभी तक इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि जांच का दायरा किन बिंदुओं तक सीमित है या किन अनियमितताओं की पुष्टि के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी और आवश्यक होने पर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

छापेमारी के दौरान फैक्ट्री और गोदामों में रखे दस्तावेजों, बिलों, रजिस्टरों और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने कंपनी के जिम्मेदार लोगों से लंबी पूछताछ भी की। कई घंटों तक चली इस कार्रवाई के कारण इलाके में आवाजाही प्रभावित रही और आसपास के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी सतर्कता बढ़ गई। इस कार्रवाई को लेकर व्यपारियों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

कारोबारी वर्ग में यह संदेश गया कि टैक्स नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही अब भारी पड़ सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार हो रही जीएसटी जांचें यह दर्शाती हैं कि विभाग अब कर चोरी और अनियमितताओं के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा