Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड के तत्वाधान में सामाजिक दायित्व के तहत शुक्रवार को रांची रोड स्थित सिंह होटल के सामने आइरिस के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रामगढ़ एवं आसपास के इलाकों से आए करीब 125 लोगों की आंखों की जांच की गई। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नेत्र रोगों से संबंधित परामर्श प्राप्त किया।
आइरिस के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा शिविर में मौजूद मरीजों की आंखों की विस्तृत जांच की गई। जांच के दौरान दृष्टि दोष, मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों की पहचान की गई। शिविर में जिन लोगों की आंखों की रोशनी कम पाई गई, उन्हें पावर चश्मा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। वहीं, जो मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए, उनके लिए कंपनी द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी।
बीएफसीएल की ओर से जानकारी दी गई कि 10 जनवरी 2026 को पंचायत भवन, मरार में भी एक और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश