Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरिया, 09 जनवरी (हि.स.)। आयुष विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कोरिया जिले के विकासखंड बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम परसापानी, जगतपुर, दुर्गापुर और उमझर में वयोमित्र कार्यक्रम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों सहित ग्रामीणों को आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
शिविर के दौरान नागरिकों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें रक्तचाप और शुगर की जांच के साथ विभिन्न रोगों का आकलन किया गया। विशेष रूप से वातरोगों जैसे ऑस्टियोआर्थराइटिस और मांसपेशीय रोगों की रोकथाम एवं उपचार पर ध्यान दिया गया। इसके साथ ही लाभार्थियों को निःशुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया गया तथा योग, जीवनशैली और मौसम के अनुरूप आहार-विहार अपनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में वृद्धजनों को बढ़ती आयु में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के उपाय बताए गए, जिससे वे दैनिक जीवन में स्वस्थ आदतों को अपनाकर बेहतर जीवन जी सकें। ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 105 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
आयुष विभाग ने बताया कि भविष्य में वयोमित्र कार्यक्रम के अंतर्गत इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और व्यापक स्तर पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक आयुष सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। शिविर का संचालन डॉ. जगत नारायण मिश्रा, डॉ. अंजली, फार्मासिस्ट युवराज सिन्हा एवं योग सहायक कृष्णा राजवाड़े द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह