अब औद्योगिक क्षेत्र में उड़ान भरने की बारी : जिलाधिकारी
सहरसा, 09 जनवरी (हि.स.)। जनपद के जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने शुक्रवार को उद्यमी संवाद कार्यक्रम में कहा कि कानून व्यवस्था, सड़क, बिजली एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं में विकास हुआ है, अब औद्योगिक क्षेत्र में उड़ान भरने की बारी है। उन्हाेंने उद्यमियाें से
उद्यमी संवाद कार्यक्रम


सहरसा, 09 जनवरी (हि.स.)। जनपद के जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने शुक्रवार को उद्यमी संवाद कार्यक्रम में कहा कि कानून व्यवस्था, सड़क, बिजली एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं में विकास हुआ है, अब औद्योगिक क्षेत्र में उड़ान भरने की बारी है। उन्हाेंने उद्यमियाें से कहा कि इस बेहतर माहौल में उद्योग स्थापना कर अपने साथ-साथ दूसरे के लिए भी रोजगार के अवसर का सृजन कर सकते हैं।

उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र वियाडा बैजनाथपुर सहरसा में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुये उद्योग के विस्तारीकरण के लिए सुझाव शिकायत प्राप्त किये।

बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक परिसर क्षेत्र, बैजनाथपुर में बिजली, ड्रेनेज एवं वाउंड्रीवाल की समस्या से अवगत कराया गया। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा उप महाप्रबंधक, वियाडा को अविलम्ब संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये कार्य पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने परिसर क्षेत्र में नवस्थापित बायोअर्थ पॉलीफेब प्राइवेट लिमिटेड कंम्पनी जो पेपर बैग का उत्पादन करती है, उसका भ्रमण किया। बैठक में अपर समाहर्त्ता,नगर आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, आरक्षी उपाधीक्षक यतायात, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, उप महाप्रबंधक वियाडा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत सहायक अभियंता ब्रेडा, अध्यक्ष उद्योग संघ, सहरसा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार