दीन सहायक ट्रस्ट ने ओ ब्लॉक में बच्चों को बांटे ट्रैक सूट
मंडी, 09 जनवरी (हि.स.)। दीन सहायक ट्रस्ट ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओ ब्लॉक में बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए। दीनदयाल ट्रस्ट गांधी भवन मंडी के ट्रस्टी अजय सहगल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर रिटायर्ड मुख्य अभियंता रमेश वैद्य ने का
ट्रस्टी दीनदयाल ट्रस्ट गांधी भवन के पदाधिकारी बच्चों व शिक्षकों के साथ।


मंडी, 09 जनवरी (हि.स.)। दीन सहायक ट्रस्ट ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओ ब्लॉक में बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए। दीनदयाल ट्रस्ट गांधी भवन मंडी के ट्रस्टी अजय सहगल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर रिटायर्ड मुख्य अभियंता रमेश वैद्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बच्चों को ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ ट्रैक सूट वितरित किए। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रिटायर्ड सैशन जज तेजेंद्र वैद्य ने ट्रस्ट के बारे पूर्ण जानकारी दी और ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में बताया।

इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजेंद्र वैद्य सदस्य अजय सहगल ,महेंद्र पाल वैद्य, गुरबख्श सिंह, तथा विशेष तौर पर मंडी पीडिया के संयोजक विनोद बहल व भारतीय सांस्कृतिक निधि मंडी चैप्टर की सह संयोजक अनिल शर्मा तथा स्कूल की सी. एच.टी लता, ठाकुर तथा स्कूल की अध्यापिकाएं व अध्यापक उपस्थित रहे मुख्य अतिथि का धन्यवाद लता ठाकुर मुख्य अध्यापिका ने किया। तथा उन्होंने संस्था के अध्यक्ष महोदय से प्रार्थना की कि आने आगामी वर्ष में भी इसी प्रकार का सहयोग आपकी संस्था द्वारा स्कूल को मिलता रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा