Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 09 जनवरी (हि.स.)। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) ने एक बार फिर तकनीकी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रतिभाशाली छात्र धीरज बिश्नोई एवं कुलदीप सिंह उज्ज्वल ने अपने एआई-आधारित प्रोजेक्ट ‘SmartKisan’ के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। उनके इस अभिनव प्रोजेक्ट का चयन प्रतिष्ठित NxtWave x OpenAI Hackathon के नेशनल राउंड के लिए हुआ है, जो हज़ारों प्रतिभागियों के बीच एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतुराज सोनी ने बताया कि ‘SmartKisan’ आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित एक स्मार्ट एप्लिकेशन है, जो किसानों को फसल रोग पहचान, उपयुक्त खाद एवं कीटनाशकों के वैज्ञानिक सुझाव तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी सरल और स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराता है।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा के अनुसार यह प्रोजेक्ट किसानों की निर्णय क्षमता को मजबूत कर खेती को अधिक मुनाफेदार और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव जैन ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल ECB बल्कि बीकानेर शहर और राजस्थान के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने दोनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव