Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सफल रहे स्पोर्ट्स पर्सन एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए विशेष शिविर का आयोजन 15 से 17 जनवरी तक अजमेर स्थित राजस्व मंडल बोर्ड कार्यालय में किया जाएगा।
राजस्व मंडल के उप निबंधक (भू-राजस्व) रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस विशेष शिविर के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 350 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 45 अभ्यर्थियों सहित कुल 395 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन का कार्य निर्धारित तिथियों में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को अपनी निर्धारित तिथि के अनुसार ही दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। प्रत्येक तिथि के लिए रोल नंबरवार अभ्यर्थियों की सूची राजस्व मंडल की आधिकारिक वेबसाइट landrevenue.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दी गई है।
दिव्यांग अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि केवल मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ओएल (वन लेग) अर्थात लोअर लिंब श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा।
राजस्व मंडल ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होकर आवश्यक मूल दस्तावेज एवं उनकी प्रतियां साथ लाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित