Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 09 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-6 में लंबे समय से जर्जर सड़कों से परेशान सेक्टर वासियों का सब्र जवाब दे गया। बदहाल सड़कों के खिलाफ लोगों ने शुक्रवार को पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा व पार्षद बिजेंद्र दलाल के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और सड़कों के शीघ्र निर्माण की मांग उठाई गई।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सेक्टर-6 की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। गहरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। सेक्टर निवासियों ने बताया कि कई बार नगर परिषद में शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नगर परिषद के एमई नवीन देशवाल व जेई आकाश मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के साथ सेक्टर-6 की सड़कों का निरीक्षण किया और हालात को देखा। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-6 की सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर उच्च अधिकारियों को स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा व पार्षद बिजेंद्र दलाल ने नगर परिषद से मांग की कि सेक्टर-6 की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सेक्टर के लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं और अब और इंतजार करना संभव नहीं है। पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा ने कहा कि सेक्टर-6 के निवासी कई बार नगर परिषद अधिकारियों से गड्ढे भरवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की कार्यप्रणाली में कोई गंभीरता नजर नहीं आती। ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा हो। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आज ही काम शुरू कराया जाएगा और सेक्टर-6 के साथ-साथ सेक्टर-2 के सभी गड्ढों को पूरी तरह भरने के आदेश दिए गए हैं। सेक्टर निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से मिलकर संबंधित अधिकारियों की नाम सहित शिकायत की जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान जयपाल सांगवान, यशबीर जून, हरकिशन दहिया, हरकिशन धनखड़, समुंदर कादियान, भजन सिंह, शशि भूषण वर्मा व विजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे। सेक्टर वासियों ने साफ चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज