Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय से सटे चामकोट में आलाव के धुंए से एक श्रमिक का दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बेहोश हो गये घायल श्रमिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को चमकोट गांव से जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को सूचना मिली है कि दो मजदूर चमकोट में मजदूरी के कार्य करते हैं रात्रि में ठंड से बचाव के लिए आलाव जालाया था जिसके धुआं से दोनों श्रमिक बेहोशी की हलात में पाये गये थे। पुलिस और 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से दोनों व्यक्तियों को बेहोशी की हलात में जिला चिकित्याल में लाया गया है जिसमें चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है। जबकि दुसरे घायल व्यक्ति का जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में उपचार किया जा रहा है।
मृतक का नाम प्रमोद जोशी पुत्र नत्थी प्रसाद जोशी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम
बीरपुर डुण्डा तहसील डुण्डा । वहीं घायल सुरेश चन्द्र पुत्र बिंदी लाल निवासी ग्राम बीरपुर डुण्डा तहसील डुण्डा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल