Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 9 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम दिसपुर स्थित लोक सेवा भवन में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
बैठक में मंत्रिमंडल ने दिवंगत गायक जुबीन गर्ग से जुड़े मामले में विशेष लोक अभियोजकों की एक टीम की नियुक्ति को मंजूरी दी। इसके तहत वरिष्ठ अधिवक्ता जियाउल कमर को विशेष लोक अभियोजक, ब्रजेंद्र मोहन चौधुरी को अतिरिक्त विशेष लोक अभियोजक तथा किशोर दत्ता, प्रांजल दत्ता और विकाश जम्मर को सहायक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया जाएगा।
कैबिनेट ने दिसपुर राजस्व सर्किल के अंतर्गत बेलतला मौजा के बेंतकुची राजस्व गांव में स्थित दाग संख्या 449 की एक बीघा भूमि बोडो साहित्य सभा को आवंटित करने की स्वीकृति दी। इस भूमि पर “मल्टीपर्पज प्रोजेक्ट” का निर्माण किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे स्वदेशी भाषाओं और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ बोडो समुदाय के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को गति मिलेगी तथा साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए स्थायी आधारभूत संरचना विकसित होगी।
मंत्रिमंडल ने जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का भी निर्णय लिया।
इसके अलावा, कैबिनेट ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रस्तावित 34.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस परियोजना की आधारशिला 18 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा रखी जाएगी। प्रधानमंत्री 17 जनवरी को अर्जुन भोगेश्वर बरुवा खेल परिसर में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जहां करीब 10,000 बागुरुम्बा नर्तक एक साथ प्रस्तुति देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री दो ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें एक डिब्रूगढ़ से गोमती और दूसरी गुवाहाटी से रावता के बीच चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश