Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 09 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला में दो घटनाओं में पुलिस ने आठ ग्राम चरस बरामद कर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शुक्रवार 9जनवरी को पुलिस थाना औट जिला मंडी की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान टकोली के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जिनकी तलाशी लेने पर उनसे 2 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान हरीश कुमार निवासी तहसील औट तथा विवेक निवासी तहसील औट, ज़िला मंडी के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
उसी प्रकार शुक्रवार को पुलिस थाना सरकाघाट, जिला मंडी की टीम द्वारा गश्त के दौरान पारछु क्षेत्र में दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस को देखकर भागने के प्रयास में एक व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे फेंकी गई वस्तु की तलाशी लेने पर 6 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान पवन कुमार निवासी सरस्कान, बरोटी तथा राहुल कुमार निवासी तहसील धर्मपुर, जिला मंडी के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 व 29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां पर माननीय न्यायालय ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा प्रदान की गई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा