चोरी की बोरिंग गाड़ी जंगल से बरामद, पांच आरोपित गिरफ्तार
पश्चिमी सिंहभूम, 09 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले में फाइनेंसर के नाम पर छलपूर्वक चोरी की गई बोरिंग गाड़ी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी


सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी


पश्चिमी सिंहभूम, 09 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले में फाइनेंसर के नाम पर छलपूर्वक चोरी की गई बोरिंग गाड़ी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किया।

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के नामाकल जिले के रहने वाले एस. राजशेखर ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बोरिंग गाड़ी को फाइनेंसर के नाम पर धोखाधड़ी कर ले जाया गया और बाद में चोरी कर लिया गया। शिकायत के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 09/2026 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के सहारे टेबो थाना क्षेत्र के कुन्दुरूगुटू जंगल, एनएच-75 के पास से बोरिंग गाड़ी बरामद की। बरामदगी के दौरान गाड़ी पर मौजूद तौहिद अंसारी और एहसान अंसारी को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि डीजल खत्म हो जाने के कारण बोरिंग गाड़ी को जंगल में खड़ा किया गया था और अन्य साथियों से डीजल मंगवाया जा रहा था। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने साहिल अकरम और तौहिद खान को एक मोटरसाइकिल और डीजल के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद बोरिंग गाड़ी के चालक रंजीत कुमार को भी हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपियों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपितों के पास से चोरी की बोरिंग गाड़ी के अलावा एक मोटरसाइकिल, डीजल और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इस पूरे अभियान में मुफ्फसिल और टेबो थाना की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक