Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 09 जनवरी (हि. स.)। उत्तरपाड़ा में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दीपंकर अधिकारी उर्फ सोनाई नामक युवक को गिरफ्तार किया है। भाजपा ने स्थानीय प्रशासन को इस घटना का जिम्मेवार ठहराते हुए प्रशासन पर तीखा हमला बोला है।
जिला भाजपा नेता पंकज राय ने स्थानीय प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि जब से हिंदमोटर कारखाना बंद हुआ है, रात होते ही चारों ओर अंधेरा हो जाता है। इलाका असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। रात के समय रास्ते से होकर गुजरने में लोगों को डर लगता है, क्योंकि अक्सर असामाजिक तत्व बंद पड़े कारखाने में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं और इलाके में दहशत फैलाकर रखते हैं। स्थानीय प्रशासन ने यदि ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में स्थिति और खराब हो जाएगी।
पंकज राय ने कहा कि कारखाना परिसर में लाइट लगाए जाने की मांग को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। यदि कारखाना परिसर में समुचित लाइट की व्यवस्था होती तो शायद यह घटना नहीं होती।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब 16 वर्षीय किशोरी गुरुवार शाम अपने एक दोस्त के साथ बंद पड़े हिंदमोटर कारखाने के परिसर में गई थी। आरोप है कि वहां आरोपित युवक और उसके दो साथियों ने किशोरी के दोस्त को धमकाकर भगा दिया और इसके बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार युवक दीपंकर अधिकारी उर्फ सोनाई के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों के आरोप सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले हिंदमोटर इलाके में मछली पालन करने वाले एक व्यवसायी को धमकाने का उसका ऑडियो वायरल हुआ था।
नाबालिग की ओर से कानूनी सलाह दे रहे अधिवक्ता शुभदीप नाथ ने कहा कि इस तरह के अपराधों में पहले भी कड़ी कार्रवाई हुई है और उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में भी पीड़िता को न्याय मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा