Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। आगामी तातापानी महोत्सव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर बलरामपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। किसी भी आपात या आकस्मिक स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से शुक्रवार को रक्षित केंद्र बलरामपुर में फुल बलवा ड्रिल का व्यापक अभ्यास किया गया।
जिला बलरामपुर–रामानुजगंज अंतर्गत रक्षित केंद्र बलरामपुर में शुक्रवार को तातापानी महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था एवं लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल का पूर्ण अभ्यास आयोजित किया गया। इस अभ्यास में जिले के लगभग 150 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बल की अलग-अलग टीमें गठित कर ड्रिल कराई गई।
अभ्यास के दौरान उग्र भीड़ को नियंत्रित करने एवं तीतर-बीतर करने के लिए नियमों के अनुसार की जाने वाली प्रत्येक कार्रवाई को बारीकी से समझाया गया। इसमें स्मोक और अश्रु गैस का प्रयोग, कैन पार्टी, राइफल पार्टी की भूमिका के साथ-साथ डॉक्टर, रिजर्व बल, थाना प्रभारी एवं मजिस्ट्रेट द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों का ग्राउंड पर लाइव डेमो के माध्यम से अभ्यास कराया गया।
पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर (भा.पु.से.) द्वारा अभ्यास के पश्चात अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डीब्रीफिंग की गई। इस दौरान ड्यूटी के समय होने वाली संभावित त्रुटियों को चिन्हांकित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आकस्मिक लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता और समन्वय के साथ कर सके।
इस अभ्यास में उप पुलिस अधीक्षक याकूब मेनन, प्रमोद किस्पोट्टा, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, निरीक्षक राजेंद्र यादव, उप निरीक्षक ओमप्रकाश पटेल सहित करीब 150 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय