Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धमतरी, 09 जनवरी (हि.स.)। धमतरी में प्रस्तावित सेना भर्ती की तैयारियों के नाम पर नगर निगम में भारी भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और नियमों की खुलेआम अनदेखी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर रामू रोहरा का पुतला दहन कर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने आरोप लगाया कि 26 दिसंबर 2025 को सेना भर्ती के लिए कुर्सी, टेंट, माइक सहित अन्य सामग्रियों की व्यवस्था हेतु लगभग 50 लाख रुपये की निविदा जारी की गई थी, जिसका कार्यादेश सात जनवरी 2026 को जारी होना था। लेकिन महापौर और निगम अधिकारियों की मिलीभगत से अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर खुलने से करीब एक सप्ताह पहले ही कार्य शुरू कर दिया गया और कार्यादेश मिलने से पहले ही लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया। उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन ने कहा कि भाजपा के एमआईसी सदस्य स्वयं टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। आईटीओरियम सहित अन्य टेंडरों में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आने के बाद बिना टेंडर कार्य प्रारंभ करने की परंपरा बन गई है।
कांग्रेस ने वेल्डिंग मशीन, डीजल–पेट्रोल, चैन माउंटेन और बॉलिंग मशीन खरीदी में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। नेताओं का कहना है कि इन मामलों में भारी रकम के लेन-देन और कुछ जिम्मेदार पार्षदों की संलिप्तता की चर्चा आम है, जो ठेकेदारों पर दबाव बनाकर आर्थिक घोटालों को अंजाम दे रहे हैं।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि इन सभी मामलों की शिकायत हर स्तर पर की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रदर्शन में पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व महापौर विजय देवांगन, आनंद पवार, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव सर्वप्रभा चट्टायार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, गौतम वाधवानी सहित बड़ी संख्या में पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सेना भर्ती जैसे संवेदनशील आयोजन में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जब तक सच सामने नहीं आता, आंदोलन जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा