Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हिसार, 09 जनवरी (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर
से बीबीए कोर्स के लिए इंस्टीटूशन इनोवेशन कौंसिल के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया
गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्योग जगत एवं उद्यमिता क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों
की नियुक्ति करना था, ताकि विद्यार्थियों को व्यावहारिक मार्गदर्शन, इंटर्नशिप के अवसर
तथा नवाचार एवं स्टार्टअप से जुड़ा मंच उपलब्ध कराया जा सके।
प्राचार्य प्रो. सतबीर सांगा के मार्गदर्शन में शुक्रवार काे आयोजित इस बैठक के दौरान उद्योग
एवं उद्यमिता क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को औपचारिक रूप से इंस्टीटूशन
इनोवेशन कौंसिल के विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया। इनमें राज कुमार (रॉयल लाइव
बेकरी), कविता वर्मा (सखी मेकओवर्स) तथा बीसीई एजुकेशन सोसायटी से आईटी विशेषज्ञ सुनील
शामिल रहे। ये सभी विशेषज्ञ विद्यार्थियों को उद्योग की वर्तमान आवश्यकताओं, कौशल विकास,
इंटर्नशिप तथा उद्यमिता से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
बैठक का शुभारंभ वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. वसुंधरा ने किया। उन्होंने
अतिथि विशेषज्ञों, स्टाफ सदस्यों एवं छात्र प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया। इसके
उपरांत वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष सतीश सिंगला ने इंस्टीटूशन इनोवेशन कौंसिल की रूपरेखा,
उद्देश्यों तथा बीबीए कोर्स के लिए इसके महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
प्राचार्य प्रो. सतबीर सांगा ने सभी विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त किया
और उद्योग–संस्थान सहभागिता के
महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को नौकरी के साथ-साथ स्वयं का उद्यम प्रारंभ
करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि इस प्रकार की परिषद विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर
एवं उद्यमी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। बैठक में डॉ. सत्येन्द्र यादव, डॉ. हर्षा,
डॉ. राकेश, डॉ. अनिता तनेजा, डॉ. वसुंधरा, हिना पाहुजा व शाइना सहित अन्य स्टाफ सदस्य
उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर