Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 8 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना पुलिस ने बुधवार की रात वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम मउ रोड़ से पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर वाहन में 20 सागौन की सिल्ली मिली, जिनकी कीमत 95 हजार रुपये बताई गई है। वहीं पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ चोरी सहित वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार, बीती रात ग्राम मउ रोड़ से वाहन चैकिंग के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक आरजे 17 जीए 6483 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में 20 नग सागौन सिल्ली मिली, जिनकी कीमत 95 हजार रुपये है। पुलिस ने मौके से भूरालाल (23) पुत्र फूलसिंह तंवर, भगवानसिंह (20) पुत्र रामचरण तंवर निवासी खाती का पुरा छोड़ल्या और हरीसिंह (25)पुत्र प्रेमसिंह तंवर निवासी सेमलीभोज थाना चाचैड़ा को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित सागौन सिल्लियों के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही कर सके। बताया गया है कि पिकअप सवार युवक मधुसूदनगढ़ तरफ से जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 303 बीएनएस, 26/52 वन अधिनियम, 5/16 वन व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। सगौन सिल्लियां कहां से लाई जा रही थी और उसकी सप्लाई कहां होने जा रही थी, इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक