Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चित्तौड़गढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय को आवंटित किए लक्ष्य की पूर्ति को लेकर विभाग के अधिकारी एवं उड़नदस्ते लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब तक 50% राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। वहीं अगले तीन माह में करीब 150 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर विभाग योजना बना कर कार्य कर रहा है। ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों से होने वाले टैक्स वसूली में ही सबसे अधिक राजस्व लक्ष्य प्राप्ति की उम्मीद विभाग के अधिकारी लगा कर बैठे हैं।
चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी स शाह एनएन शाह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय को वर्ष 2025-26 में 296 करोड़ 52 लाख रुपए के राजस्व लक्ष्य की वसूली का लक्ष्य दिया था। इसको लेकर वित्तीय वर्ष के शुरुआत से ही विभाग प्रयासरत था। आवंटित लक्ष्य के मुकाबले गत 31 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ परिवहन अधिकारी कार्यालय को 135 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है। यह करीब दिए गए लक्ष्य के मुकाबले 50% है। जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने बताया कि आगामी तीन माह में राजस्व वसूली को गति दी जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि तीन माह में करीब 150 करोड रुपए के राजस्व लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। इससे मार्च 2026 तक 275 करोड़ तक के राजस्व लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। इससे अधिक के लिए भी विभाग प्रयास करेगा। आगामी दिनों में कार्य योजना बना कर भारी वाहनों से टैक्स वसूली की जाएगी। इसे लेकर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना कर राजस्व वसूली कर ली जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध 275 करोड़ राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी उड़ानदस्तों का जांच अभियान जारी है।
गत साल के मुकाबले अब तक 10 करोड़ ज्यादा वसूली
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि विभाग इस बार गत साल के मुकाबले अधिक गति से राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर प्रयास कर रहा है। यही कारण है कि 31 दिसंबर 2024 तक 121 करोड़ रुपए के राजस्व की वसूली हुई थी। वहीं इस वर्ष 31 दिसंबर 2025 तक 135 करोड रुपए राजस्व की वसूली हुई है। यह गत वर्ष के मुकाबले करीब 10 करोड रुपए ज्यादा है।
20 हजार ट्रकों का टैक्स पूरा करेगा लक्ष्य
जिला परिवहन अधिकारी शाह ने बताया कि आने वाले तीन माह में 150 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। इसमें जिले में पंजीकृत वाहनों को चिन्हित किया है। लक्ष्य प्राप्ति का एक कारण यह भी है कि फरवरी एवं मार्च माह में 20 हजार ट्रकों का 40 हजार रुपए की औसत से टैक्स प्राप्त होगा। ऐसे में जिला परिवार अधिकारी कार्यालय चित्तौड़गढ़ राजस्व लक्ष्य के करीब पहुंचेगा। इसके लिए उड़नदस्तों को भी गति दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल