अदालतों को धमकी भरा ई-मेल; ओडिशा भर में सुरक्षा कड़ी
भुवनेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। राज्य के कई न्यायालयों को अदालत परिसरों को नुकसान पहुंचाने की धमकी वाला एक गुमनाम ई-मेल प्राप्त हुआ है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला गंभीर है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल संज्
अदालतों को धमकी भरा ई-मेल; ओडिशा भर में सुरक्षा कड़ी


भुवनेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। राज्य के कई न्यायालयों को अदालत परिसरों को नुकसान पहुंचाने की धमकी वाला एक गुमनाम ई-मेल प्राप्त हुआ है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला गंभीर है।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है और ई-मेल के स्रोत का पता लगाने तथा उसकी विश्वसनीयता का आकलन करने के लिए व्यापक जांच शुरू कर दी है।

एहतियाती कदम के तौर पर सभी संबंधित न्यायालय परिसरों में पुलिस जांच सख्त कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं ताकि अदालत परिसरों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

डीजीपी ने लोगों से घबराने की आवश्यकता नहीं होने की अपील करते हुए पुलिस के साथ सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो