Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम जयपुर द्वारा शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बास बदनपुरा क्षेत्र स्थित एक गोदाम पर जांच कार्रवाई की गई। जांच के दौरान गोदाम परिसर में भारी गंदगी, डस्टबिन की अनुपस्थिति तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पाया गया। नियमों के उल्लंघन पर गोदाम मालिक राहुल शर्मा, निवासी पंजाबी कॉलोनी, के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर नगर निगम की ओर से एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि गोदाम संचालक को भविष्य सफाई रखने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके साथ ही एक अन्य कार्रवाई के दौरान एक ई-रिक्शा में अवैध रूप से ले जाई जा रही सिंगल यूज प्लास्टिक भी जब्त की गई। निगम टीम ने मौके से लगभग 120 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना भी लगाया गया। नगर निगम आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने स्पष्ट किया कि गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश